किसानों को मोदी का तोहफा: गेहूं पर 75 रुपये बढ़ा समर्थन मूल्य

modi bhopalनई दिल्ली। मोदी सरकार ने किसानों के लिए दिवाली तोहफा की घोषणा कर दी है। दलहन फसलों के समर्थन मूल्य में ढाई सौ रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि के साथ 75 रुपये के अतिरिक्त बोनस देने का भी ऐलान किया गया है। जबकि रबी सीजन की प्रमुख फसल गेहूं का समर्थन मूल्य 75 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में रबी सीजन की प्रमुख फसल गेहूं समेत समेत सभी फसलों के समर्थन मूल्य के कृषि मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। कृषि लागत व मूल्य आयोग (सीएसीपी) के प्रस्तावों को जस का तस मान लिया गया है। गेहूं का एमएसपी 1450 रुपये से बढ़ाकर 1525 रुपये कर दिया गया है। वहीं जौ का एमएसपी 1150 रुपये से बढ़ाकर 1225 रुपये क्विंटल कर दिया गया है। सीसीईए की हुई बैठक में बीपीएल और एपीएल परिवारों के लिए 27 लाख टन अतिरिक्त खाद्यान्न के आवंटन को भी हरी झंडी दी गई। यह खाद्यान्न उन राज्यों को अगले छह माह के दौरान मिलेगा जहां खाद्य सुरक्षा कानून को अभी तक लागू नहीं किया गया है। फिलहाल यह कानून देश के 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू है। सभी राज्यों में खाद्य सुरक्षा कानून को लागू करने की अंतिम तारीख पिछले 30 सितंबर को निकल चुकी है।