किन्नरों का ब्यूटी कान्टेस्ट: फिलीपींस की ट्रिक्सी विनर

trixie-maristelaडेस्क। फिलीपींस की ट्रिक्सी मारिस्टेला ने थाईलैंड में आयोजित किन्नरों की दुनिया की सर्वोच्च सौंदर्य प्रतियोगिता मिस इंटरनेशनल क्वीन-2015 जीत ली। फिलीपींस विश्वविद्यालय से स्नातक तक शिक्षा प्राप्त ट्रिक्सी ने सौंदर्य प्रतियोगिता के फाइनल में विजेता का ताज पहना और चार लाख बाट की राशि भी जीती। ट्रिक्सी को इसके अलावा बैंकॉक में निशुल्क कॉस्मेटिक्स सर्जरी का विकल्प भी प्रदान किया गया है। ब्राजील की वाल्सेका डोमिनिक फेराज दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि थाईलैंड की सोपिडा सिरिवत्तानानुकून तीसरे स्थान पर रहीं। अन्य विश्वस्तरीय सौंदर्य प्रतियोगिताओं की तर्ज पर ही बुद्धि कौशल और स्विमसूट स्पर्धाओं वाली इस सौंदर्य प्रतियोगिता में 17 देशों की 27 सुंदरियों ने हिस्सा लिया। थाईलैंड के ट्रांसजेंडर कैबरे शो टिफनी के आयोजकों ने इस सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया और पट्टाया में ही हर वर्ष इसका आयोजन होता है। इस सौंदर्य प्रतियोगिता का उद्देश्य पूरी दुनिया में किन्नरों के अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना है। 2014 में शुरू हुई इस अनूठी सौंदर्य प्रतियोगिता में अब तक थाईलैंड, अमरीका, मेक्सिको, जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, वेनेजुएला और फिलीपींस की सुंदरियां ताज हासिल करने में सफल रही हैं।