काठमांडू। भारत से ईंधन की सप्लाई रुक जाने के कारण नेपाल में ईंधन संकट की स्थिति निर्मित हो गई है। अब नेपाल के पास केवल आपात स्थिति के लिये ही ईंधन बचा है। नेपाल की तराई में मधेसी आंदोलन के कारण भारत से ट्रक नेपाल नहीं जा पा रहे हैं। नेपाल ऑयल कॉर्प ने देश में ईंधन वितरण से इंकार कर दिया है। नेपाल ऑयल कॉर्प का कहना है कि उसके पास आपात स्थिति में उपयोग के लिए रखे गए ईंधन के अलावा ईंधन का भंडार समाप्त हो गया है। नेपाल ऑयल कॉर्प के निदेशक गोपाल बहादुर खड़का ने कहा कि पिछले पांच साल से भारत से होने वाले ईंधन का आयात भी बाधित हुआ है।समाचार पत्र द हिमालयन टाइम्स की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को अब ईंधन उपलब्ध नहीं होगा, क्योंकि ईंधन आयात करने के प्रयास असफल रहे हैं, जबकि लगातार प्रयास के बावजूद वैकल्पिक तरीकों का पता लगाने की जरूरत है।