बहनों को डीटीसी का तोहफा: आज करें फ्री में यात्रा

dtcनई दिल्ली। दिल्ली परिवहन निगम ने भैयादूज के अवसर पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया है। इसके साथ ही शुक्रवार को डीटीसी ने ज्यादा बसें चलाने का भी फैसला किया है, जिससे लोगों को कहीं आने-जाने में परेशानी नहीं हो। डीटीसी के अनुसार 13 नवंबर को सुबह छह बजे से रात दस बजे तक डीटीसी की बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं से किराया नहीं लिया जाएगा। हालांकि, यह सुविधा एसी व अंतरराज्यीय सेवा की बसों में नही मिलेगी। सिर्फ नॉन एसी तथा दिल्ली व एनसीआर में चलने वाली बसों में महिलाओं को यह सुविधा उपलब्ध होगी।भैयादूज के दिन ज्यादा संख्या में लोग यात्रा करते हैं, इसलिए इस दिन ज्यादा से ज्यादा बसें सड़कों पर उतारी जाएंगी। इसके साथ ही सभी रीजनल मैनेजर तथा डिपो मैनेजर को निर्देश दिया गया है कि वे निरीक्षण करते रहें और जरूरत के अनुसार बसें उपलब्ध कराएं। यातायात निरीक्षकों की टीम भी तैनात रहेगी।उधर, आम यात्रियों का कहना है कि त्योहार के अवसर पर ज्यादा बसें चलाने की घोषणा तो कर दी जाती है, लेकिन हकीकत में ऐसा होता नही है। लंबे इंतजार के बाद बसें मिलती हैं, जिससे लोगो को काफी परेशानी होती है। रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस के दिन भी यात्रियो को परेशानी हुई थी। इसलिए डीटीसी को पर्याप्त संख्या में बसे चलाने की व्यवस्था करनी चाहिए।