मोबाइल एप्स लगायेंगे रैगिंग पर लगाम

lucknow-university-
लखनऊ। रैगिंग को रोकने के लिय कई नियम-कायदे बनाया गया, लेकिन पूरी तरह से इस पर अंकुश नहीं लगाया जा सका है। अब लखनऊ यूनिवर्सिटी ने इससे निजात पाने के लिए मोबाइल एप्स से निपटने का खाका तैयार किया है. यह ऐसा हथियार होगा जिससे शासन-प्रशासन तत्काल हरकत में आएगा और दोषी स्टूडेंट्स उनकी पकड़ में होंगे। इस टेक्निक को पूरी तरह से पन्द्रह दिन बाद लांच किया जाएगा। यूनिवर्सिटी ने नए स्टूडेंट्स को रैगिंग से बचाने के लिए एंटी रैगिंग कमेटी पहले ही बना ली है। अब हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. यूनिवर्सिटी में किसी भी तरह की रैगिंग सहित अन्य प्रताडऩा संबंधित शिकायत हेल्पलाइन नंबर 18001805522, प्रॉक्टर ऑफिस में नियंत्रण कक्ष के हेल्प लाइन नंबर 8573039067 पर की जा सकती है। इनके अलावा डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर, चीफ प्रॉक्टर, असिस्टेंस प्रॉक्टर न्यू कै पस और प्रॉक्टर ऑफिस के लैंड लाइन नंबर्स पर यह सुविधा होगी. प्रॉक्टर प्रो. मनोज दीक्षित की मानें तो यह यूजीसी के निर्देश पर कैंपस को रैगिंग फ्री करने के लिए उठाया गया कदम है। यही वजह है कि इसका प्रयास शुरू कर दिया गया है।