श्रीलंका में होगा भारत-पाक सीरीज

bcciखेल डेस्क। बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड प्रमुख शहरयार खान के बीच हुई बैठक के बाद भारत-पाकिस्तान सीरीज के आयोजन के लिए श्रीलंका विकल्प के रूप में उभरकर सामने आया है। वैसे अभी इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
मनोहर ने प्रस्तावित भारत-पाकिस्तान सीरीज के बारे में चर्चा करने के लिए को पीसीबी प्रमुख शहरयार खान से मुलाकात की। आइसीसी मुख्यालय में हुई इस बैठक में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) चेयरमैन जाइल्स क्लार्क और पीसीबी पदाधिकारी नजम सेठी भी उपस्थित थे। क्लार्क पाकिस्तान टास्क फोर्स के प्रमुख भी है। सूत्रों के मुताबिक एक विकल्प यह उभरकर सामने आया कि दिसंबर में तीन वनडे और दो टी-20 मैचों की सीरीज श्रीलंका में आयोजित करवाई जाए। पीसीबी प्रमुख शहरयार खान ने भी इस बैठक को सफल बताया और कहा कि इस मामले में जो भी निर्णय हुए उनके बारे में क्लार्क सोमवार को मीडिया को अवगत कराएंगे। इस सीरीज के आयोजन के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि मामला राजनीतिक रंग ले चुका है। इससे पहले सुबह मनोहर ने एक स्थानीय अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा था कि बीसीसीआइ द्वारा इस सीरीज को भारत में कराए जाने के मामले में पीसीबी का जवाब अभी प्राप्त नहीं हुआ है। इस वजह से अभी वे कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है। शहरयार ने कहा- यह मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट सीरीज 7 दिसंबर को खत्म होना है और भारत को जनवरी के प्रथम सप्ताह में ऑस्ट्रेलिया रवाना होना है। वहां उसे 12 जनवरी से वनडे सीरीज खेलनी है।