वाराणसी। एक सतसंग में पहुंचे श्री श्री रविशंकर ने मीडिया से बातचीत के दौरान इन्टॉलरेंस के सवाल पर कहा कि हमारे भारत के डीएनए में टॉलरेंस सहिष्णुता है। उन्होंने कहा कि पेरिस के हमले के बाद पूरा यूरोप हिल गया था। वहां पूरा काम ठप हो गया था। भारत ही एक ऐसा देश है, जहां आतंकियों से बिना डरे लोग अपना काम करते हैं। भारत के डीएनए में ताकत है, इसलिए यहां आतंकियों की दहशत काम नहीं आती। दूसरी ओर, काशी के रविदास घाट पर 21वां गंगा महोत्सव 2015 के कार्यक्रम में पहुंचे सूफी गायक हंसराज हंस ने कहा कि पीएम मोदी बब्बर शेर हैं, जिस भी देश में जाते हैं भारतीयों का सीना चौड़ा हो जाता है। रविशंकर ने कहा, इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया आईएसआईएस ने पत्र लिखकर धमकी दी थी कि मुस्लिम देश में पांव नहीं रखने देंगे। इसके बाद भी मैं मलेशिया और तेहरान खुद होकर आया हूं। सीरिया और इजिप्ट में भी 155 लोगों का आर्ट ऑफ लिविंग का शिविर हो चुका है। आईएसआईएस से मैं डरा नहीं। मैं लगातार उन शहरों में जाकर योग शिविर चलाया और शांति के लिए जाता रहूंगा। साहित्यकारों और कलाकारों द्वारा अवॉर्ड लौटाने के मामले में रविशंकर ने कहा कि सम्मान अवॉर्ड लौटना गलत है। अगर लौटना ही है तो लेना नहीं चाहिए था। साहित्यकार और कलाकारों को निष्पक्ष रहना चाहिए। भारत में कानून के अंदर संत और नेता सभी को रहना चाहिए। कानून से ऊपर कोई नहीं है।
वहीं सूफी गायक हंसराज हंस ने कहा कि पीएम मोदी बब्बर शेर हैं। मोदी देश के पहले ऐसे पीएम हैं, जो विदेशी धरती पर जाते हैं तो भारतीयों का भी सीना बब्बर शेर की तरह हो जाता है। उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी दुनिया का पहले ऐसे पीएम हैं जिसके लिए लंदन के वेम्बले स्टेडियम को भीड़ की वजह से पूरा खोलना पड़ा। वेम्बले स्टेडियम में किसी नेता के लिए इतनी भीड़ मैंने नहीं देखी। मोदी चाहे अमेरिका या लंदन जाएं या किसी अन्य देश में उनके लिए लोग पागल हो जाते हैं।