सर्वदलीय बैठक में वेंकैया ने कहा भूलें कड़वी यादें: विपक्ष गरम

Parliament_Houseनई दिल्ली। गुरुवार से शुरू होने जा रहे शीतकालीन सत्र से पहले आम राय बनाने के लिए सर्वदलीय बैठक हुई। संसदीय कार्य मंंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि मानसून सत्र की कड़वी यादों को भूलकर आगे बढऩे की जरुरत है। सरकार को बखूबी पता है कि विपक्ष इस मुद्दे को संसद में उठाएगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष से जीएसटी बिल पास कराने में मदद की अपील की गई।वेंकैया नायडू ने कहा कि शीतकालीन सत्र में 38 विधेयक पेश किये जाएंगे जिसमें सात नए विधेयक शामिल हैं। सर्वदलीय बैठक के बाद जदयू प्रमुख शरद यादव और सीपीएम महासचिव सीता राम येचुरी ने कहा कि सरकार असिहष्णुता के मुद्दे पर प्रस्ताव पारित करे, और हाल में घटी घटनाओं की निंदा करे। शीतकालीन सत्र में इस सत्र के दौरान जीएसटी, रियल स्टेट रेग्यूलेशन बिल जैसे विधेयकों को पास कराना चाहेगी वहीं विपक्ष असहिष्णुता पर छिड़ी बहस, सम्मान वापसी और दादरी कांड जैसे मुद्दे संसद में उठाने की कोशिश करेगी। उधर कांग्रेस ने दोनों सदनों में नोटिस दिया है।