मारुति ने लांच की स्विफ्ट और डिजायर का नया वर्जन

marutiनई दिल्ली। भारत की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट और डिजायर के सभी वेरिएंट में डुअल एयरबैग और एबीएस की सुरक्षा सुविधाओं की घोषणा की है। सुजुकी के ये फीचर्स कार में मानक के तौर पर उपलब्ध न होकर वैकल्पिक सुविधाओं के रूप में उपलब्ध होंगे। कार कंपनी कंपनी ने वैकल्पिक पैकेज के साथ स्विफ्ट हैचबैक पेश की जिसकी कीमत 4.9 लाख रुपए और 6.43 लाख रुपए के बीच है। इसके साथ ही अतिरिक्त खूबियों के साथ डिजायर 5.4 लाख रुपए और 7.06 लाख रुपए के बीच उपलब्ध होगी। मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक आरएस कलसी ने एक बयान में कहा कि चालक और सह-चालक को एयरबैग और एबीएस की सुविधा इसमें दी गयी है।