वित्त मंत्री को भरोसा: बेहतर होगी जीडीपी

arun jetlyनई दिल्ली। दूसरे तिमाही की जीडीपी से उत्साहित वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि पिछले साल की 7.3 प्रतिशत की वृद्धि दर से बेहतर रहेगी। वित्त मंत्रालय के अनुमान के मुताबिक जीडीपी वृद्धि 2015-16 में 7. 5 प्रतिशत के आसपास रहेगी। जेटली ने कहा कि मुझे लगता है कि दूसरी तिमाही के आंकड़े हमें संतोष की भावना देते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि इस साल जीडीपी वृद्धि पिछले साल की तुलना में बेहतर रहेगी तथा अगले साल और बेहतर रहेगी। जेटली ने कहा है कि प्रतिकूल वैश्विक हालात के बावजूद सितंबर तिमाही में विनिर्माण क्षेत्र ने 9.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।