महिला उत्पीडऩ रोकने पर सख्त हुआ यूपी गृह विभाग

women hareeshलखनऊ। प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पण्डा ने महिलाओं के उत्पीडऩ व उनके विरूद्ध होने वाले अपराधों की प्रभावी रोकथाम हेतु किये जाने वाले प्रयासो में और तेजी लाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के महिला सम्मान प्रकोष्ठ को और अधिक चुस्त-दुरूस्त व सशक्त बनाने हेतु इसे अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंनें कहा कि महिलाओं व बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों की सख्ती से रोकथाम एवं उनको समुचित सहायता उपलब्ध कराने में इस प्रकोष्ठ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिसके लिये इसे और अधिक संसाधनों से लैस किया जायेगा।
प्रमुख सचिव गृह ने प्रभारी महिला सम्मान प्रकोष्ठ, श्रीमती सुतापा सान्याल से अपेक्षा की है कि वह इस संबंध में एक विस्तृत प्रस्ताव बनाकर शासन के समक्ष शीघ्र प्रस्तुत करें। सीबीसीआईडी स्थित महिला प्रकोष्ठ को इससे जोडऩे के संबंध मेें भी बैठक में विचार किया गया। बैठक में बताया गया कि पीडि़त क्षतिपूर्ति योजना में प्रदेश सरकार द्वारा किये गये प्रयासो की सराहना भी की गयी है।