प्रधान पद के विजयी और हारे प्रत्याशीयों के मध्य जंग शुरू

pradhani marpeet

फिरोजाबाद। प्रधानी के चुनाव की मतगणना समाप्त होने के बाद अब हारे और जीते प्रत्याशियों के मध्य खूनी जंग शुरू हो गई है। इस जंग मे मारपीट होने के साथ फायरिंग होना आम बात हो गई है। ऐसा ही एक मामला थाना जसराना के गांव मिलावली मे होने का प्रकाश मे आया है। जिसमे हारे प्रत्याशी ने जीते प्रत्याशी के समर्थक मां बेटा को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।
जसराना ब्लाक की ग्राम पंचायत मिलावली मे प्रधान पद के लिये कृष्ण मुरारी और आशाराम खड़े हुये थे। इन दोनों प्रत्याशीयो मे कृष्ण मुरारी जीत गये। जबकि आशाराम पराजित हो गये। बताते है कि कृष्ण मुरारी के पक्ष के लोगों ने जीत होने पर जश्न मनाया था। यह बात हारे प्रत्याशी आशाराम के समर्थकों को रास नही आई। ग्रामीणों के अनुसार कृष्ण मुरारी पक्ष की संतोशी पत्नी कालीचरन सोमवार की प्रात: भैस दुह रही थी। तभी चुनाव मे हारे प्रत्याशी आशाराम और उसके समर्थको ने हमला बोल दिया। और संतोशी के साथ मारपीट की शोर सुन कर मां को बचाने के लिये पुत्र सत्यप्रकाश दौड़ा तो हमलावरों ने उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। इस घटना से गांव मे अफरा तफरी मच गई। घायल मां बेटा का डाक्टरी परीक्षण जिला अस्पताल मे कराया है। इसी प्रकार की एक घटना खैरगढ़ ब्लाक के गांव पृथ्वीपुर मे हुई जिसमे विजयी और हारे प्रत्याशी के मध्य विवाद हो गया। विवाद के दौरान हवाई फायरिंग हुई जिससे गॉव मे सनसनी फैल गई।