दुआ में उठे करोड़ों हाथ: ईद पर देशभर में रौनक

eid-prayers
नई दिल्ली। रोजा के समापन के बाद शनिवार को देश भर में ईद का त्योहार खुशी और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। राजधानी दिल्ली समेत पूरे देशभर की छोटी बड़ी मस्जिदों में भी करोड़ों लोगों ने नमाज अदा की। इस अवसर पर देश में अमन और चैन की दुआ मांगी गई। नमाज के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में रंग-बिरंगे कपड़े पहने लोग उत्साह से एक-दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद देते देखे गए। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे हजारों लोगों ने मस्जिदों, ईदगाहों, जामिया मस्जिद और अन्य पवित्र स्थलों पर नमाज अदा की। दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने एक दिन पहले आंध्र प्रदेश, बिहार, मणिपुर, कर्नाटक, असम और तमिलनाडु में चांद दिखने के बाद शनिवार को ईद-उल-फित्र मनाने का ऐलान किया था।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को ईद की बधाई दी है।