राहुल को झटके पर झटका: पेपर मिल भी हाथ से गयी

rahul gandhi 1
आशुतोष मिश्र
अमेठी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को केन्द्र सरकार की तरफ से झटके पर झटका दिया जा रहा है। पहले 200 करोड़ की लागत से बनने वाला फूड पार्क और अब करीब 3 हजार 500 करोड़ की पेपर मिल अमेठी से हटा ली गयी है। पहले अमेठी में इसे लगना था मगर अब केन्द्र सरकार इसे महाराष्ट्र में लगाने जा रही है। देखा जाये तो राहुल को मोदी से पंगा काफी मंहगा पड़ता जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार यूपीए सरकार ने 2007 में अमेठी के जगदीशपुर में पेपर मिल लगाने का प्रस्ताव किया था। 3 हजार 650 करोड़ की लागत से इस प्रोजेक्ट को लगाने की बात थी मगर पिछले दिनों ही अमेठी में लगने वाले इस प्रोजेक्ट को भी कैंसिल कर दिया गया। बताया जा रहा है कि अब यह प्रोजेक्ट केन्द्रीय मंत्री अनंत गीते के गृहराज्य महाराष्ट्र के रत्नागिरी में लगाने का प्रयास किया जा रहा है। केन्द्रीय मंत्री का तर्क है कि इस फैक्ट्री को अमेठी जमीन नहीं मिलने के कारण हटाया जा रहा है जबकि यूपीएसआईडीसी के अनुसार इस प्रोजेक्ट के लिए 187 एकड़ जमीन पहले ही दी जा चुकी है। जगदीशपुर के औद्योगिक क्षेत्र उतेलवा में पहले प्रबंधन द्वारा 300 एकड़ जमीन की मांग की गयी थी मगर 187 एकड़ पर सहमति बन गयी थी। बहरहाल राहुल की अमेठी छली ही जा रही है। प्रोजेक्ट यहां के लिए आते हैं मगर दूसरी जगह चले जाते हैं। मालूम होकि यही हाल यहां लगने वाले फूड पार्क का भी हुआ। 200 करोड़ की लागत से यहां फूड पार्क बनना था मगर कुछ माह पहले ही केन्द्र सरकार ने इसको भी यहां से हटा दिया। देखा जाये तो राहुल को कहीं न कहीं केन्द्र सरकार की दुश्मनी मंहगी पड़ रही है। वहीं दूसरी इस मामले पर राहुल नेे एक बयान में कहा है कि वह इस मामले को संसद के मानसून सत्र में उठायेंगे।