पीएम मोदी आज रखेंगे एम्स की आधारशिला

modi aasamनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गोरखपुर में खाद कारखाना व एम्स की आधारशिला रखेंगे। इसके पहले वह गोरखनाथ मंदिर में ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री खाद कारखाना परिसर में आयोजित रैली को संबोधित करेंगे। वह भारतीय वायुसेना के विमान से सुबह 10.45 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। गोरखपुर में वह तीन घंटे 10 मिनट तक रहेंगे।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एसपीजी की देखरेख में गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्था का पूर्वाभ्यास किया गया। कार्यक्रम में उर्वरक मंत्री अनंत कुमार, स्वास्थ्यमंत्री जेपी नड्डा, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगमंत्री कलराज मिश्र, ऊर्जा राज्यमंत्री पीयूष गोयल, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, संचार एवं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा सहित कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे। राज्यपाल रामनाईक, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को गोरखपुर के एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। मुख्यमंत्री एयरपोर्ट पर स्वागत करने के तुरंत बाद लखनऊ लौट जाएंगे। मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में कैबिनेट मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी और चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।