लक्ष्य की महिला टीम बोली: अंधविश्वास से बचे बहुजन समाज

lakshaलखनऊ। भारतीय समन्वय संगठन ( लक्ष्य ) की महिला टीम द्वारा एक दिवसीय कैडर कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें लक्ष्य कमांडरों द्वारा गुजरात में अनुसूचित जाति के लोगों पर हुए अत्याचार एवं बसपा अध्यक्ष बहन मायावती पर भाजपा नेता द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी की निंदा करते हुए असन्तोष व्यक्त किया गया। लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम ने पंचशील पर चर्चा की तथा भाईचारे के साथ रहने की अपील की। लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या ने लक्ष्य के कार्य व उद्देश्य बताए। राजकुमारी कौशल ने बच्चों को शिक्षित करने की अपील की, सुषमा बाबू ने बहुजन समाज को अंधविश्वास से बचने की सलाह दी । लक्ष्य कमांडर अंजू सिंह ने समाज के प्रति बाबा साहब के योगदान पर विस्तृत जानकारी दी। लक्ष्य कमांडर पूजा गुलाटी ने अपने ओजस्वी अन्दाज़ में देश में बहुजनों पर हो रहे अत्याचार को सबसे बड़ा आतंकवाद बताया। शशि यादव ने बहुजन समाज को एकजुट रहने की सलाह दी । चेतना राव ने महिला शिक्षा में माता सावित्री बाई फुले के योगदान पर चर्चा की। शालिनी बौद्ध ने छत्रपति साहू जी महाराज द्वारा बहुजनों के उत्थान के लिए किए गए
कार्यों की जानकारी दी। चंडीगढ़ से आई लक्ष्य कमांडर मंजीत कौर ने दलितों पर हो रहे अत्याचार पर गहरी चिंता जताई और संघर्ष के लिए तैयार रहने को कहा। लक्ष्य कमांडर रश्मि गौतम ने मा0 कांशी राम जी के संघर्षों पर चर्चा की। उर्मिला गौतम, गीता, सरिता देवी तथा स्वीटी सिंह ने बहुजनों को अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहने का आवाहन किया। एम0 एल0 आर्य ने उपस्थित सभी लोगों से संगठन को मजबूत करने की अपील की। संचालन की कमान रजनी सोलंकी व कमलेश सिंह ने संभाली।