मार्क जुकरबर्ग ने एक घंटे में कमा लिए 2200 करोड़ रुपए

facebook officeनई दिल्ली, (आरएनएस)। फेसबुक के सीईओ मार्क ज़ुकरबर्ग ने अपने बिजनेस और नए प्लान्स के ज़रिये कई नए रिकाड्र्स कायम किए हैं। उन्होंने इस बार एक घंटे में 3 अरब डॉलर करीब 2200 करोड़ रुपए कमाने का नया रिकॉर्ड बनाया है। गौरतलब है कि बुधवार को उनकी कंपनी के तिमाही नतीजे जारी किए। इन नतीजों ने वाल स्ट्रीट के सभी अनुमानों को पीछे छोड़ दिया और कंपनी के शेयर ऑल टाइम हाई पहुंच गए। इस बढ़त के बाद ज़ुकरबर्ग की नेट वर्थ 56.7 अरब डॉलर (8800 अरब रुपए) तक पहुंच गई है। फोब्र्स ने ये अनुमान लगाया है। फेसबुक के 32 वर्षीय संस्थापक ज़ुकरबर्ग इस वक्त दुनिया के पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। सोशल मीडिया जाएंट फेसबुक का मुनाफा दूसरी तिमाही में 59.2 फीसदी का उछाल लेकर 6.4 अरब डॉलर रहा। कंपनी का शेयर एक घंटे में 5.4 फीसदी चढ़कर 130.01 डॉलर तक पहुंच गया. फेसबुक के पास अब एक अरब 70 करोड़ मासिक यूज़र्स हैं।