राहुल बोले: आरएसएस और पर्रिकर सबको देना चाहते हैं सबक

rahul 1नई दिल्ली। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर द्वारा बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को लेकर दिए गए बयान पर विवाद हो गया है। बयान के बाद पर्रिकर कांग्रेस के निशाने पर हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार दलितों और अल्पसंख्यकों को डरा रही है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि आरएसएस और पर्रिकर जी सबको सबक सिखाना चाहते हैं। एक सबक आपके लिए भी है,कायर लोग ही नफरत करते हैं और इसकी जीत नहीं होती।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाल ने भी रक्षा मंत्री को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने पर्रिकर के बयान को शर्मनाक बताया है। सुरजेवाल ने कहा,रक्षा मंत्री ने बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है कि भाजपा के समर्थकों ने आमिर खान के मसले पर स्नैपडील को सक्रिय रूप से परेशान किया था।
सुरजेवाल ने कहा, रक्षा मंत्री का काम पाकिस्तान जैसे बाहरी हमला करने वालों से देश की रक्षा करना है या देश में आमिर जैसे अभिनेता को धमकी देना है।