मोदी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस

congress logo
विशेष संवाददाता
लखनऊ। कंाग्रेस के आवाहन पर बुधवार को प्रदेश भर में किसान बचाओ-भ्रष्टाचार मिटाओ-वादा निभाओ आन्दोलन के तहत सभी शहरों में धरना प्रदर्शन कर मोदी सरकार और भाजपा शासित मु यमंत्रियों के खिलाफ विरोध दर्ज कराया गया। राजधानी लखनऊ में खुद प्रदेशाध्यक्ष डा. निर्मल खत्री ने झांकी-वाहन रैली का नेतृत्व किया उनके साथ पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डा. रीता बहुगुणा जोशी महिला कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिमा सिंह शामिल रहीं। मोदी सरकार के भ्रष्टाचारो किसान विरोधी कानून लागू कराये जाने एवं भाजपा शासित राÓयों में घोटालों को झांकी के माध्यम से प्रदर्शित कर रही वाहन रैली के ज्योतिबाफुले पार्क से शुरू होकर बड़ा इमामबाड़ा, लिम्ब सेन्टर, शहीद स्मारक, परिवर्तन चौक होते हुए कैसरबाग चौराहा पहुंची। इसके उपरान्त इस्लामियां कालेज होते हुए रायल होटल से बर्लिंग्टन चौराहा. हुसैनगंज चैराहा.केकेसी होते हुए रवीन्द्रालय चारबाग पर समाप्त हुई। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए डा. निर्मल खत्री ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार भूमि अधिग्रहण कानून में बदलाव कर जो कानून लागू करना चाहती हैं उससे किसानों की रोजी-रोटी छीनकर पूंजीपतियों को फ ायदा पहुंचाने का कार्य कर रही है। मोदी सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार और भाजपाशासित राÓयों में घोटालों पर प्रधानमंत्री की चुप्पी से स्पष्ट है कि इन भ्रष्टाचारों में इनकी मौन सहमति है। डा. खत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान शेर जैसे दहाडऩे वाले नरेन्द्र मोदी द्वारा आम जनता से किये गये वादों से मुकरने एवं मंहगाई के मुद्दे पर पूरी तरह असफल रही मोदी सरकार की जनविरोधी, किसान विरोधी नीतियों के विरोध में कंाग्रेस पार्टी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में शहरों में जहां झांकियों द्वारा जनजागरण कर रही है वहीं जिलों में गांवों के चैराहों पर मोदी सरकार का पुतला फ ूंककर विरोध प्रदर्शन कर रही है। उन्होने कहा कि प्रदेश की सपा सरकार कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पूरी तरह विफ ल हुई है और प्रदेश में माफि याराज एवं गुण्डाराज कायम है जिससे प्रदेश की जनता पूरी तरह असुरक्षित महसूस कर रही है और पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है।