जब अमित शाह ने लगायी शांता कुमार को लताड़

amit bjp
नई दिल्ली। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी सांसदों से कहा है कि पार्टी के किसी भी मंत्री या मुख्यमंत्री ने ऐसा काम नहीं किया जिससे उन्हें सिर झुकाना पड़े। वहीं सुषमा स्वराज ने ललित मोदी विवाद पर कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। उन्होंने शांताकुमार को सबके सामने फटकार भी लगाई गई। सांसदों की बैठक में शांताकुमार भी मौजूद थे जिनके पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को लिखे पत्र पर विवाद हो गया है। उन्हें अपनी चि_ी के लिए फटकार सुननी पड़ी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पार्टी नेताओं को तथ्यों की पड़ताल करके ही चि_ियां लिखनी चाहिए। ऐसा न कर वो अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस को फायदा पहुंचा रहे हैं। बीजेपी संसदीय दल की बैठक में ललित मोदी विवाद पर सुषमा स्वराज पहली बार खुल कर बोलीं। प्रधानमंत्री की मौजूदगी में उन्होंने सांसदों को बीस मिनट का भाषण दिया।
पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने जेटली की बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि सार्वजनिक बयान देने से पहले वरिष्ठ नेताओं से बात कर ली जाए। शाह के मुताबिक बीजेपी के किसी मंत्री-मुख्यमंत्री ने ऐसा कुछ नहीं किया जिससे सिर शर्म से झुके।