गंगा सफाई पर बैठक करने काशी पहुंचीं उमा

uma bharti

वाराणसी। केंद्रीय मंत्री उमा भारती रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट नमामि गंगे और मिशन क्लीन गंगा को लेकर अधिकारीयों संग बैठक करने काशी पहुंची। स्टेशन पर बातचीत के दौरान उमा भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गंगा को लेकर जो भी वादा किया हैए वे सभी तय वक्त पर पूरे होंगे। गंगा को लेकर जो भी प्रयास है, बनारस उसका नाभिकीय केंद्र रहेगा। वह हर 15 दिन में योजनाओं का जायजा लेने काशी आएंगी। हालांकिए व्यापमं घोटाले को लेकर सवाल पूछने पर उमा भारती भड़क गई और मीडिया से दो टूक कह दिया कि जिस कार्यक्रम के लिए आई हैंए सिर्फ उससे जुड़े सवाल ही पूछे जाए।
मानसून सत्र में कांग्रेस द्वारा संसद नहीं चलने देने के सवाल पर उमा भारती ने कहा कांग्रेस को पूरा देश धिक्कार रहा है। संसद न चलने देने से कांग्रेस की निंदा हो रही है। इस पार्टी का वक्त पूरा हो गया है। बता दें, केंद्रीय मंत्री उमा भारती सर्किट हाउस में नगर निगम, जल निगमए गंगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारीयों के साथ महत्पूर्ण बैठक करेंगी। इसके बाद वह बीएचयू में विशेषज्ञों से मुलाकात भी करेंगी।