दस रुपये के नये नोट होंगे जारी

rbiमुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को कहा कि वह जल्द ही 10 रुपए के नए नोट जारी करेगा, जबकि 10 रुपए के पुराने नोट भी प्रचलन में बने रहेंगे। शीर्ष बैंक ने कहा, आरबीआई जल्द ही महात्मा गांधी सीरीज-2005 के तहत 10 रुपए के नए नोट जारी करेगा, जिसके दोनों नंबर पैनल पर इंसेट में एल अक्षर होगा। इस पर गर्वनर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। बैंक ने स्पष्ट किया, 10 रुपए के पुराने नोट भी प्रचलन में जारी रहेंगे।
यानी साफ है कि अगर होली के रंग में रंगने जा रहे हैं और आपके 500 या 2000 के नोट पर होली का रंग लग जाता है तो बैंक इन नोटों को नहीं लेगा। इसका मतलब इस बार की होली का रंग आपकी जेब की चमक को फीकी कर सकता है। इसलिए सावधान रहें और जब होली खेलने जाएं या होली के रंग में पड़ोसी को रंगने जाएं तो कैश लैस होकर जाएं।दरअसल बैंकों ने करंसी को साफ स्वच्छ रखने के लिए क्लीन नोट पॉलिसी जारी की है। इस पॉलिसी के तहत पेन से लिखे नोट और रंग से रंगे नोटों को नहीं लिया जाता है। ऐसे नोटों को बैंक स्वीकार नहीं करता यह अलग बात है आम चलन में अभी तक इस तरह के नोटों के लिए कोई गाइडलाइंस नहीं है, लेकिन जैसे-जैसे जागरूकता बढ़ रही है और जनता को इस नियम के बारे में जानकारी होती जा रही है बाजार में भी इस तरह के नोटों का चलन कम हो रहा है और दुकानदार अब रंगे हुए और पेन से लिखे हुए नोटों को लेने से कतरा रहे हैं।रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सीएनटी यानि? क्लीन नोट पॉलिसी जारी की है। बाजार में स्वच्छ मुद्रा का चलन ही इस पॉलिसी का उद्देश्य है रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सभी बैंकों को इस पॉलिसी की गाइडलाइन जारी करते हुए इसके नियमों का पालन करने के आदेश दिए हैं। इस पॉलिसी के तहत कोई भी बैंक अब उन नोटों को स्वीकार नहीं करेगा जिन पर पेन से लिखा हुआ होगा या फिर किसी तरह के रंग में हुआ नोट होगा। ऐसे नोटों को बैंक नहीं लेगा सहारनपुर की कोर्ट रोड शाखा के एक सीनियर बैंक कर्मचारी ने अपना नाम नाम बताने की शर्त पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया पॉलिसी की पुष्टि की है।