नौकरशाहों का भय: सेट होने वाले नहीं हैं सीएम

yogi-लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नवरात्र के प्रथम दिन बुधवार को अपने सरकारी आवास 5 कालीदास मार्ग पर पूजन आदि करने के साथ फलाहार से शुरूआत करेंगे। शपथ लेने के बाद से योगी अभी तक वीवीआईपी गेस्ट हाउस में विश्राम कर रहे हैं और पूरा काम भी वहीं निपटाते हैं। नवरात्र के प्रथम दिन को लेकर प्रशासन में काफी खलबली है क्यों कि जिस प्रकार से वह धड़ाधड़ एक के बाद एक फैसले ले रहे हैं उससे नौकरशाही में काफी बेचैनी है। सरकार बनने के बाद योगी ने अभी कुछ ही आईएएस और आईपीएस का तबादला किया है मगर माना जा रहा है कि नवरात्र में ही अफसरों के बड़े पैमाने पर तबादले होंगे और यूपी को अपना मुख्य सचिव भी मिल जायेगा। योगी के सीएम आवास पर रहने को लेकर ही अफसरों के हाथ पैर फूले हैं क्योंकि आवास पर कब किस चीज की कमी योगी निकाल दें यह नहीं समझ आ रहा है। बहरहाल योगी के तेवरों से इतना तो अफसरों को लग गया है कि यह सेटल होने वाले सीएम नहीं हैं।