गरीब बच्चों के लिए फंड जुटाने में लगी बाहुबली 2 की टीम

bahu2मुंबई। रिलीज से पहले ही बाहुबली 2 अच्छी-खासी चर्चा में है। डाइरेक्टर एसएस राजामौली और एक्टर्स प्रभास एवं राना डग्गुबाती और निर्माता शोबू तथा प्रसाद ने फिल्म को अपनी-अपनी तरह से प्रमोट कर रहे हैं। ग्राफिक नॉवल के बाद अब निर्माता मेक अ विश फाउंडेशन के साथ जुड़े हैं। बाहुबली की टीम इस पहल में हिस्सा लेकर बेहद एक्साइटेड है। इसे तीनों पार्टनर्स-मेक अ विश इंडिया, फ्यूलाड्रीम और बाहुबली सोशल मीडिया पर प्रमोट करेंगे। निर्माता शोबू यरलागड्डा कहते हैं, इस पहल से जुड़कर हम बेहद एक्साइटेड हैं। हम खुश हैं कि हम इन बच्चों के जीवन में कुछ बदलाव लाने में सक्षम हैं। हम चाहते हैं कि हमारे फैंस फ्यूलाड्रीम डॉट कॉम पर ऑनलाइन फंड देेंं और इन बच्चों का जीवन बेहतर बनाने में अपना सहयोग करें। जी हां, बीमार गरीब बच्चों के लिए फंड्स इक_ा कर रही है बाहुबली की टीम। गौरतलब है कि पिछले दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे खूब पसंद किया गया। इसके बाद हाल ही फिल्म का एक आकर्षक पोस्टर भी जारी किया। अब चर्चा फिल्म के गीत-संगीत को लेकर हो रही है। जी हां, फिल्म का संगीत जारी कर दिया गया है। पहली फिल्म के बाद बाहुबली-2 में भी कीरावानी कई अच्छी धुनें लाए हैं, जो अपने स्तर पर फिल्म को मजबूत बनाती हैं। 28 अप्रैल को फिल्म रिलीज होने वाली है लेकिन उससे पहले फिल्म के पांच गानों के लिरिकल वीडियो आए हैं, जो बेहद खूबसूरत हैं। इस फिल्म का संगीत रचा है तेलुगु सिनेमा के जाने-माने नाम एम. एम. कीरावानी ने, जिन्होंने हिंदी फिल्मों में एम. एम. करीम नाम से म्यूजिक दिया है। जख्म, सुर, जिस्म, क्रिमिनल, रोग, स्पेशल छब्बीस और बेबी में उनका संगीत रहा है।