माफिया मुख्तार को जान का खतरा: डॉन पर संदेह

mukh and briवाराणसी। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की जान को खतरा है। यह बात खुद मुख्तार अंसारी ने कही है। गुरुवार को कौएद के पूर्व नेताओं ने बैठक करके शासन से मुख्तार अंसारी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह व बृजेश सिंह की नजदीकी किसी से छिपी नहीं है। बृजेश सिंह के इशारे पर ही गृहमंत्री की मदद से मुख्तार अंसारी की हत्या की साजिश रची जा रही है। वक्तओं ने कहा कि मुख्तार अंसारी को जेल में सुरक्षा देने के साथ ही ऐसी जगह रखने की मांग की है, जहां से आसानी से मुकदमों की सुनवाई के दौरान अदालत जा सके। पूर्व कौएद नेता अतहर जमाल लारी ने मुंढैला में बैठक की है। उन्होंने बैठक के संदर्भ में बताया कि बीजेपी सरकार साजिश के तहत मुख्तार अंसारी को एक जेल से दूसरे जेल भेजने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी इस साजिश में शामिल है। बार-बार जेल बदलने के दौरान विधायक मुख्तार अंसारी की हत्या भी की जा सकती है। उन्होंने शासन को मांग पत्र भेज कर विधायक मुख्तार अंसारी की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। बैठक में डा.राजेश पटेल, डा.ऋषि नारायण पटेल, दानिश खां आदि लोग शामिल थे। अतहर जमाल लारी का आरोप है कि माफिया से माननीय बने बृजेश सिंह को बचाने के लिए ही बीजेपी नेताओं ने विधायक मुख्तार अंसारी की हत्या की साजिश रची है। वर्ष 2001 में गाजीपुर के ऊसरी चट्टी में बाहुबली मुख्तार अंसारी पर जानलेवा हमला हुआ था। बृजेश सिंह पर हमला करने का आरोप लगा है। माना जाता है कि इस गैंगवार में खुद बृजेश सिंह भी शामिल थे और दोनों पक्षों में चली गोली में तीन लोग मारे गये थे। बाद में मुख्तार अंसारी की तरफ से बृजेश सिंह के उपर मुकदमा दर्ज कराया गया था। अतहर जमाल लारी का आरोप है कि इसी मुकदमे में अब गवाही होने वाली है। यदि बृजेश सिंह के खिलाफ गवाही हो जाती है तो वह फंस जायेंगे। बृजेश सिंह को बचाने के लिए ही विधायक मुख्तार अंसारी की हत्या की साजिश रची जा रही है। अतहर जमाल लारी का आरोप है कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बृजेश सिंह का सीधा कनेक्शन है। राजनाथ सिंह ने ही बृजेश सिंह के भतीजे सुशील सिंह को बीजेपी से टिकट दिलवाया था और एमएलसी चुनाव जीतने में भी राजनाथ सिंह ने बृजेश सिंह की मदद की थी। अतहर जमाल लारी का आरोप है कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह जेल में जाकर बृजेश सिंह से कई बार मिल चुके हैं। बृजेश सिंह को सुरक्षा देने के लिए वाराणसी जेल में रखा गया है, जबकि मुख्तार अंसारी को लखनऊ जेल से हटा कर कानपुर भेजा जा रहा था बाद में बांदा जेल भेजने का निर्देश दिया है। उन्होंने यूपी सराकर ने विधायक मुख्तार अंसारी की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।