योगी दरबार में पहुंचे मीट कारोबारी

meat-shopलखनऊ। यूपी में अवैध बूचडख़ाने के खिलाफ कार्रवाई के सिलसिले में मीट के दुकान बंद कर दिए गए हैं। मीट कारोबारियों में काफी रोष है। मीट कारोबारी शनिवार से हड़ताल पर हैं। मीट कारोबारियों का प्रतिनिधिमंडल आज सीएम योगी आदित्यनाथ से मिला। मीट नहीं मिलने के चलते पूरे उत्तर प्रदेश में हजारों मीट दुकान, बिरयानी दुकान समेत मांसाहार बेचने वालों ने अपनी दुकानें बंद कर ली है। इसमें करीम, रहीम और टुंडा जैसे नाम शामिल है। प्रदेश में हजारों परिवार इस कारोबार से कई पुरखों से जुड़ा है। लेकिन जब से बैन हुआ है तब से उनके सामने आजीविका को लेकर समस्या पैदा हो गई है। सत्ता में आने के बाद ना सिर्फ अवैध बूचडख़ाने बल्कि गो तस्करी और गोकशी पर पूरी तरह से रोक लग चुकी है।