सीएम योगी के लिए काबिल अफसरों का टोटा

Yogi-Adityanathलखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ को यूपी में अपने लिए बेदाग और प्रशासनिक समझ वाले अफसरों की तलाश है। अभी सीएम आफिस में अफसरों की तैनाती नहीं हो पाई है, जब कि योगी आदित्यनाथ को सीएम बने दस दिन से अधिक हो गए हैं। अभी तक उन्होंने अपने अफसरों की तलाश नहीं की है। यूपी की योगी सरकार सक्षम अफसरों की तलाश कर रही है। सूत्रों के अनुसार केंद्र से आने वाले अफसरों में देवेश चतुर्वेदी, आलोक कुमार, जीवेश नंदन, आलोक टंडन, दुर्गा शंकर मिश्रा जैसे नाम हैं। यह अफसर जल्द ही योगी सरकार में दिखाई देंगे।
सीएम योगी चाहते हैं उनका आफिस ऐसे अफसरों को सौंपा जाए, जिन्हें पहले से सख्त प्रशासन चलाने का अनुभव हो। केंद्र और यूपी की ब्यूरोक्रेसी में ऐसे अफसरों की जोर शोर से तलाश की जा रही है। इसके लिए केंद्र सरकार, संगठन की भी राय ली जाएगी। उसके बाद ही ब्यूरोक्रेसी में कोई बढ़ा बदलाव किया जाएगा। योगी सरकार बने दस दिन से अधिक हो गए हैं, अब तक मुख्यतौर पर सीएम सचिवालय में अफसरों की तैनाती नहीं हो सकी है। यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पंचम तल सीएम सचिवालय पर पुराने अफसरों को हटा दिया गया था। इस समय पंचम तल अफसर विहीन है। सबसे पहले पंचम तल पर ही अफसर तैनात किए जाएंगे। इसके लिए उन अफसरों को तलाशा जा रहा है, जिन पर कोई दाग न हो या जिसके खिलाफ कोई जांच नहीं चल रही हो। केंद्र सरकार के एक दर्जन से अधिक अफसर यूपी आने की कतार में लगे हैं। इसके लिए वे प्रधानमंत्री आफिस (पीएमओ) के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्र के संपर्क में लगे हुए हैं। कहा जा रहा है कि यूपी काडर के आईएएस अफसर नृपेंद्र मिश्र यहां के अफसरों को अच्छी तरह से जानते हैं। इस कारण वह यूपी सरकार को अफसरों के बारे में अपनी राय दे रहे हैं। उन्होंने भी एक सूची तैयार की है।