सचिन-रेखा पर आखिर क्यों भड़के सांसद

sachin and rekhaनई दिल्ली। समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद नरेश अग्रवाल ने गुरुवार को राज्यसभा के मनोनीत सांसदों की गैरहाजिरी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि अगर क्रिकेट की दुनिया के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और अभिनेत्री रेखा जैसे राज्यसभा के मनोनीत सदस्यों को सदन में भाग लेने में रुचि नहीं है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। अग्रवाल राज्यसभा के मनोनीत सदस्यों के लगातार अनुपस्थित रहने का जिक्र कर रहे थे। राज्यसभा में अग्रवाल ने कहा कि हमें मनोनीत सदस्यों को सदन में देखने की ललक है। वे सदन में कभी नहीं आए। पूरा सत्र समाप्त हो गया, लेकिन हमने उन्हें नहीं देखा, चाहे वह तेंदुलकर हो या फिल्म अभिनेत्री रेखा या दूसरे लोग हों। उन्होंने कहा कि यदि वे नहीं आ रहे हैं तो इसका मतलब है कि उनकी संसद में उपस्थित होने में रुचि नहीं है। यदि उन्हें रुचि नहीं है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।
इससे पहले भी रेखा और तेंदुलकर को सदन में कम उपस्थिति को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। रेखा और तेंदुलकर के अलावा ऊपरी सदन में मनोनीत 12 सदस्यों में ओलंपियन एमसी मैरीकॉम, पत्रकार स्वप्नदास गुप्ता और महिला कारोबारी अनु आगा भी शामिल हैं। शीत सत्र के दौरान संसद की वेबसाइट पर मौजूद अटेन्डेंस रिकॉर्ड के मुताबिक सचिन तेंदुलकर, रेखा और फिल्म अभिनेता चिरंजीवी की उपस्थिति का रिकॉर्ड सबसे खराब रहा। गौरतलब है कि साहित्य, विज्ञान, कला और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में बड़ा योगदान देने वाली हस्तियों को संसद का मनोनीत सदस्य बनाया जाता है, लेकिन उनमें से कुछ ही यहां होने वाली चर्चाओं और बहस में हिस्सा लेते हैं।
हालांकि, जया बच्चन, शबाना आजमी और जावेद अख्तर जैसे सितारे देश से जुड़े कई मुद्दों को उठाने और खुलकर अपने विचार साझा करने को लेकर प्रशंसा बटोर चुके हैं।