माया के चहेते को मिली सीईओ की कुर्सी

anil garg iasलखनऊ। अनिल गर्ग यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर नियुक्त किए गए हैं। इससे पहले टी वेंकटेश उत्तर प्रदेश के सीईओ थे। 1996 बैच के आईएएस ऑफिसर रहे अनिल गर्ग इससे पहले ग्रेटर नोएडा के सीईओ थे और काफी विवादित आईएएस रहे हैं। एक लोकप्रिय समाचार वेबसाइट के मुताबिक अनिल गर्ग के आबकारी आयुक्त रहते प्रदेश में पचास से ज्यादा लोग जहरीली शराब पीने से मर गए थे और जहां भी अनिल गर्ग की तैनाती हुई वहां वो विवादों के घेरे में रहे।
अनिल गर्ग बसपा सु्प्रीमो मायावती के काफी चहेते माने जाते थे। उनके कार्यकाल में अनिल को हर जगह तैनाती मिलती रही। हर जगह विवाद के बाद उन्हें हटाया तो गया, मगर उसके बाद उन्हें पहले से भी अच्छी तैनाती दे दी गई। उनके बारे चर्चा है कि वह अपने दफ्तर बेहद कम जाते हैं
मायावती के शासन काल में फैजाबाद के जिलाधिकारी रहते अनिल गर्ग ने बसपा नेताओं की चरण वंदना करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। वह ऐसे पहले जिलाधिकारी थे जो अपने कार्यालय में अपनी कुर्सी के बराबर में बसपा कोआर्डिनेटर की कुर्सी लगवाते थे।