ट्रंप ने पीएम मोदी को दी बधाई

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर उन्हें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। मोदी ने ट्वीट के माध्यम से यह सूचना साझा की। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि अमेरिका के राष्ट्रपति से मिली बधाई की प्रशंसा करता हूं। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने के लिए फोन किया। डोनाल्ड ट्रंप, आपको धन्यवाद!
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि अमेरिका के राष्ट्रपति से मिली बधाई की प्रशंसा करता हूं। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने के लिए आज शाम शाम फोन किया। डोनाल्ड ट्रंप, आपको धन्यवाद। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के प्राचीर से बीजेपी के शासन काल के तीन सालों का हिसाब देंगे।
पीएम मोदी अपने संबोधन में एक कर प्रणाली पर भी बोल सकते हैं। स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन के लिए पीएम मोदी ने जनता से सुझाव भी मांगे थे। जिनमं शैक्षिक, पर्यावरणीय जैसे मुद्दे शामिल थे।