झारखंड में सडक़ हादसे ने ली 10 की जान

जमशेदपुर। ओडिशा के सिमलेश्वर मंदिर से पूजा अर्चना कर पिकअप वैन से अपने घर लौट रहे 10 श्रद्धालुओं की सडक़ हादसे में मौत हो गई, जबकि 13 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में एनएच-छह पर बेला चौक के समीप सोमवार को श्रद्धालुओं के वाहन की टैंकर से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन में बैठी महिलाएं, पुरुष व बच्चे काफी दूर जा गिरे और वैन के भी परखचे उड़ गए। इनमें पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य की मौत इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में हो गई। मरने वालों में सभी पेशे से मजदूर थे। जानकारी के अनुसार, बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के काठालिया निवासी दो-तीन परिवार के लोग एक साथ मिलकर जल चढ़ाने व पूजा-अर्चना के लिए ओडिशा के बांगरीपोषी (मयूरभंज) में स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर सिमलेश्वर गए थे। पूजा कर लौटने के क्रम में यह दुर्घटना हुई।