भागवत की योगी को सलाह: सुधारें कानून व्यवस्था

मथुरा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा है कि वह राज्य की कानून व्यवस्था को सुधारें जिसमें कुछ महीनों में गिरावट आई है। भागवत ने गोरखपुर के अस्पताल में बच्चों की मौत का भी मुद्दा उठाया। संघ की 3 दिवसीय बैठक में योगी आदित्यनाथ और दोनों उपमुख्यमंत्रियों के साथ मोहन भागवत और अन्य वरिष्ठ संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की मीटिंग हुई। जानकारी के मुताबिक मोहन भागवत ने योगी से गोरखपुर में बच्चों की मौत का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार की छवि अच्छी रखने के लिए भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। संचालन समिति की बैठक के दूसरे दिन कई नेताओं ने जीएसटी, नोटबंदी के नकारात्मक प्रभावों पर भी चर्चा की। इस बात पर भी ध्यान दिलाया गया कि इन कदमों से छोटे व्यापारियों और कामगारों को नुकसान हुआ। उत्तर प्रदेश पुलिस के अपराध के आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष 15 मार्च से 15 अप्रैल के बीच पिछले साल के मुकाबले रेप की घटनाओं में चार गुनी और हत्या की घटनाएं दोगुनी हो गई है।