पंजाब में लांच हुआ मिड डे मील एप

 

चंडीगढ। पंजाब की शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी ने एक मिड डे मील (एमडीएम) मोबाइल एप्प लांच किया । इस एप्प के माध्यम से इस योजना से संबंधित डेटा का प्रबंधन किया जाएगा। एप्प लान्च करने का लक्ष्य स्कूल जाने वाले बच्चों की पोषण संबंधी स्थिति में सुधार करना है। विस्तृत जानकारी देते हुए मंत्री ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग ने इस सॉफ्टवेयर का विकास एमडीएम संबंधित डेटा का प्रबंधन करने के लिए किया है।
चौधरी ने कहा कि स्कूल के शिक्षकों को एमडीएम संबंधित गतिविधियों के रिकॉर्ड को संभालकर रखना पड़ता है और अब तक इस उद्देश्य के लिए आठ से नौ रजिस्टर का उपयोग होता है, जिसमें शिक्षकों का कीमती समय खर्च हो जाता है।