छात्र जागरूकता सप्ताह मनाएगी सपा

 

लखनऊ। मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से 11 सितम्बर 2017 से 18 सितम्बर 2017 तक छात्र जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में जागरूकता अभियान कार्यक्रम में शिविर लगाकर संपर्क/पर्चे वितरण, वृक्षारोपण, समाजवादी सरकार की छात्रों, नौजवानों के हित में किए गए कार्यों का प्रचार, शिक्षकों का सम्मान, छात्र-छात्राओं की समस्याओं की सुनवाई और लोकतंत्र की नर्सरी छात्र संघो की सामयिक उपयोगिता पर संगोष्ठी का आयोजन होगा। समाजवादी पार्टी प्रदेश में युवा वर्ग को समाजवाद तथा समाजवाद के माध्यम से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने की प्रेरणा देने का काम कर रही है क्योंकि छात्र ही प्रजातंत्र में राजनीति का भविष्य माने जाते हैं। समाजवादी पार्टी कालेजों और विश्वविद्यालयों में समाजवाद के प्रति छात्रों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष छात्र जागरूकता सप्ताह मनाती है।
स्मरणीय है, शिक्षा रोजगार के सवाल पर पूरे प्रदेश में छात्रों-नौजवानों के हित में समाजवादी सडक़ से कैम्पस तक लगातार संघर्ष करती रही है। इलाहाबाद, लखनऊ, वाराणसी, सहित अन्य विश्वविद्यालयों में समाजवादी छात्र सभा छात्रों के अधिकारों और सामाजिक न्याय के तहत अवसरों की बढ़ोश्ररी, रोजगार परक नीतियों सहित बुनियादी मुद्दों के लिए आंदोलनरत है।