डेरा से आये 14 शवों की जांच करायेगी यूपी सरकार

 

लखनऊ। यूपी सरकार राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा से राजधानी लखनऊ के निजी क्षेत्र के सीजीआरसी मेडिकल कालेज को मिले 14 डेडबाडी की जांच कराएगी। उप्र के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि 14 शवों का प्रकरण हमारी जानकारी में है, यह बेहद गंभीर मामला है। हम इसकी पड़ताल कराएगें। मामला मेडिकल कालेज की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में दिये गए हलफनामें से सामने आया है। मेडिकल कालेज की मान्यता लंबित चल रही है। एमसीआई ने इसी साल जनवरी में मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया था। एनॉटमी डिपार्टमेंट में रिसर्च के लिए सिर्फ एक डेडबॉडी होने के कारण उसे मान्यता नही मिली थी। मेडिकल कालेज प्रबंधन एमसीआई के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की। इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर एमसीआई ने दुबारा मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया तो पता चला कि 14 शव माजूद हैं यह सभी हरियाणा के सिरसा के डेरा सच्चा सौदा ने दान दिए हैं। चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार मेडिकल काउंसिल और डेंटल काउंसिल की गाइड लाइन के अनुसार बिना डेड बॉडी पर डिसेक्शन किए बिना एमबीबीएस और बीडीएस की पढ़ाई पूरी नही हो सकती है। लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में देहदान के लिए पंजीकरण की व्यवस्था है। देहदान की प्रकिया 2006 से प्रक्रिया शुरू हुई थी, 11 सालों के दौरान केजीएमयू एनॉटमी विभाग को 227 देहदान हो चुके हैं। 2017 में ही अब तक 20 से अधिक देहदान हुए है। लोगों को देहदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए केजीएमयू ऐसे परिवार का निशुल्क इलाज की सुविधा देता है।