अमेठी से आयी आवाज: नहीं बनने देंगे गोरखपुर, फर्रुखाबाद

अमेठी। जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कलेक्ट्रेट मोड़ पर धरना दिया गया। उक्त धरने को मा0 सांसद प्रतिनिधि चन्द्रकान्त दुबे ने कहा कि चंद डाक्टरों के भरोसे 20 लाख आबादी का जीवन है। यही नही उन्होंने गोरखपुर और फर्रुखाबाद का जिक्र करते हुए धरने के माध्यम से कहां कि नौनिहाल जो बड़े नरसंघार के रुप में घटना हुई उसे अमेठी में नही होने देंगे।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि अमेठी की जनता को स्वास्थ्य सुविधा पूर्ण रुप से नही मुहैया होगी तब तक क्रमवार अमेठी कांग्रेस का यह आन्दोलन चलता रहेगा। पूर्व मंत्री नदीम अशरफ जायसी ने कहा कि अमेठी में गांधी परिवार ने ही स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई है। धरने के समापन पर उपजिलाधिकारी मोतीलाल को महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया। धरने में अमेठी के सभी पदाधिकारी के साथ-साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। जिसमें पूर्व विधायक राधेश्याम धोबी, मो0 नईम, जगदीश पीयूष, सुरेश निर्मल, अशोक दुबे, नरसिंह बहाुदर सिंह, माता प्रसाद वैश्य, डॉ0 नरेन्द्र मिश्रा, यादुवेन्द्र तिवारी, शिव बजरंग सिंह, प्रदीप सिंघल, राममिलन पथिक, अनिल शुक्ला, सर्वेश सिंह, सौरभ मिश्रा, रजवाड़ी प्रसाद आदि उपस्थित रहे।