एलफिंस्टन हादसा: रेलवे नहीं मनायेगा त्योहार

 

मुंबई। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर इस बार त्यौहार से पूर्व होने वाली रोशनी की जगमगाहट नजर नहीं आ रही है क्योंकि रेलवे कर्मचारी दशहरा त्यौहार का जश्न नहीं मनाते हुए एलफिंस्टन रोड पर हुए हादसे के शोक में शामिल हो रहे हैं।
कल देर रात मुंबईवासियों ने एलफिंस्टन रेलवे पुल पर एक कैंडल मार्च निकाला और मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।
पश्चिमी रेलवे के मुख्य प्रवक्ता रविन्द्र भाकर ने कहा ‘‘हां यह सच है कि कल हुए दुखद हादसे के बाद आज रेलवे अधिकारी, कर्मचारी और श्रमिक दशहरा नहीं मना रहे है।’’ उन्होंने कहा ‘‘हमारे सभी अधिकारी और कर्मचारी इस हादसे के कारण दुखी है और उन्होंने स्वाभाविक रूप से दशहरा नहीं मनाने का निर्णय किया है।’’ इस भगदड़ में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गयी और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह हादसा कल परेल और एलफिंस्टन स्टेशन रोड़ को जोडऩे वाले एक संकरे फुट ओवर ब्रिज पर हुआ था। मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुनील उदासी ने कहा कि मध्य रेलवे के कर्मचारी भी आज दशहरा त्यौहार नहीं मना रहे है।उन्होंने कहा ‘‘इस दर्दनाक हादसे के कारण रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों ने दशहरा नहीं मनाने का निर्णय लिया।’’ हालांकि हर बार त्यौहार से पहले छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन रोशनी से जगमगाता है लेकिन कल रात इस इमारत में उदासी और अंधकार छाया रहा।