गुजरात में बारिश का कहर, 22 मरे

RAIN_AHMEDABA
अहमदाबाद। गुजरात के उत्तरी हिस्से और कच्छ क्षेत्र में भारी बारिश हुई है जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। बारिश संबंधी विभिन्न घटनाओं में 22 लोगों की मौत होने की खबर है। राष्ट्रीय आपदा बचाव बल (एनडीआरएफ) और राज्य रिजर्व पुलिस (एसआरपी) की टीमों को सर्वाधिक प्रभावित बनासकांठा तथा कच्छ जिलों में भेजा गया है। भारी बारिश से रेल के साथ साथ सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ है। राज्य के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। पिछले दो दिनों में मध्य गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र में भी अच्छी बारिश हुई है। अधिकारियों ने बताया कि अहमदाबाद जिले में कल से सबसे अधिक छह लोगों की मौत हुई है जबकि बनासकांठा में चार मौतें होने की खबर है। राजकोट, कच्छ और पाटन जिलों में तीन तीन मौतें हुई हैं। साबरकांठा, सूरत और नवसारी जिलों में एक एक मौत हुई है।