आप 8 नवम्बर को मनायेगी चीटिंग डे

 

 

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने नोटबंदी को मोदी सरकार की नाकाम पहल बताते हुये इसकी घोषणा को एक साल पूरा होने पर आगामी आठ नवंबर को देशव्यापी प्रदर्शन करने का फैसला किया है। आप के प्रवक्ता संजय सिंह ने आज बताया कि पार्टी कार्यकर्ता आठ नवंबर को धोखा दिवस के रूप में मनाएंगे और इस दिन पार्टी कार्यकर्ता मोदी सरकार द्वारा डुबोई गई अर्थव्यवस्था की अर्थी पूरे देश में निकालेंगे। सिंह ने बताया कि आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं आशुतोष, राकेश सिन्हा एवं गोपाल राय सहित राज्य इकाइयों के पर्यवेक्षकों की बैठक में यह फैसला किया गया। सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी के नाम पर देश की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है। इससे देश की अर्थव्यवस्था को हुये भारी नुकसान के विरोध में आप कार्यकर्ता आठ नवम्बर को धोखा दिवस के रूप में मनाते हुये देशव्यापी प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी लागू करने के बाद युवा बेरोजगार हो रहे हैं, किसान आत्महत्या कर रहे हैं, व्यापारी कंगाल हो रहा है और मजदूर भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। आप कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर मोदी सरकार के फैसलों के दुष्परिणामों से जनता को आगाह करेंगे।