रंगीला राजस्थान: पुष्कर मेला 28 से

 

 

जयपुर। विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेला 28 अक्टूबर से शुरू होगा। मेले के आरंभ होने के साथ ही पुष्कर सरोवर में धर्मालम्बियों का पवित्र स्नान आरंभ हो जाएगा।
रंग रंगीला, केमल फेयर, पशु मेला या पुष्कर मेले के रूप में विख्यात पुष्कर मेले का समापन 4 नवम्बर को होगा। ब्रहमा नगरी पुष्कर में आठ दिवसीय मेले के दौरान राजस्थान की वर्षों पुरानी परम्पराएं एवं विरासत देखने को मिलेगी। साथ ही रंगारंग आयोजन में चमचमाते और अनूठे प्रदर्शन, विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं और आकर्षक कार्यक्रम आयोजित होंगे।संस्कृति एवं साहसिक गतिविधियों के मिश्रण इस मेले में जहां एक ओर अजमेर की दरगाह शरीफ से लेकर पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर तक मैराथन, सुबह हाट एयर बैलून की उड़ान, नगाड़ा वादन, गऊघाट पर दीपदान, मंदिरों में पूजा अर्चना, माण्डणा प्रतियोगिता, विदेशी पर्यटकों के साथ फुटबाल मैच, ग्रामीण खेल, स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम देशी विदेशी पर्यटकों का मन जीत लेंगे।पर्यटन विभाग के अनुसार वर्ष 2010 में पुष्कर मेले में साढ़े तीन लाख देशी पर्यटक आये। वहीं वर्ष 2015 में पांच लाख से भी अधिक देशी पर्यटक आए। विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी करीब 6 से 12 हजार का इजाफा हुआ।