बीजेपी का कांग्रेस पर हमला: पार्टी को बताया आतंकियों के साथ

 

नई दिल्ली। गुजरात चुनाव से पहले दो संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच छिड़ा सियासी घमासान तेज हो गया है। बीजेपी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी से जवाब मांगते हुए कहा कि यदि उन्होंने खुद को पाक साफ साबित नहीं किया तो यह उन्हें भ्रष्टाचार से भी ज्यादा नुकसान पहुंचाएगा। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी अहमद पटेल पर आरोप दोहराते हुए कहा. अबतक लोग कहते थे कांग्रेस का हाथ करप्शन के साथ लेकिन अब कह रहे हैं कांग्रेस का हाथ आतंकवादियों के साथ। उधर कांग्रेस ने इसे चुनाव जीतने के लिए बीजेपी का हथकंडा बताया है। पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने भी पटेल का बचाव किया है।