सेक्स सीडी की जांच करेगी सीबीआई

 

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मंत्री राजेश मूणत की कथित सेक्स सीडी मामले की जांच सीबीआई करेगी। रमन सिंह सरकार ने शनिवार को यह फैसला लिया। कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगी। मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि सीडी कांड एक राजनीतिक साजिश है। मंत्री राजेश मूणत सीडी को फर्जी बता चुके हैं। इसी मामले में ब्लैकमेलिंग और उगाही के आरोप में वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है।दिलचस्प यह है कि कांग्रेस या दूसरे पक्षों ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग नहीं की थी। माना जा रहा है कि रमन सिंह सरकार इस मामले की आंच सरकार की छवि पर नहीं पडऩे देना चाहती है और इसलिए सरकार ने खुद पहले करते हुए सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है। गौरतलब है कि शुक्रवार तडक़े पत्रकार विनोद वर्मा को छत्तीसगढ़ पुलिस ने उनके गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में स्थित घर से गिरफ्तार किया। रायपुर पुलिस की एक टीम ने वर्मा को ब्लैकमेलिंग और उगाही के केस में गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद विनोद वर्मा ने दावा किया था कि उनके पास छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री राजेश मूणत की सेक्स सीडी है इसलिए सरकार उन्हें फंसा रही है।