भेजा फ्राई: 52 की उम्र, 51 तबादले

 

चडीगढ़। अपनी ईमानदारी और सरकार के खिलाफ बेबाक टिप्पणी को लेकर चर्चा में रहने वाले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका का हरियाणा सरकार ने एक बार फिर तबादला कर दिया है. मनोहर लाल खट्टर सरकार द्वारा हरियाणा में स्थानांतरित किये गये 13 भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों में वरिष्ठ अधिकारी अशोक खेमका भी शामिल हैं. आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव पद पर कार्यरत खेमका को स्थानांतरित करके खेल एवं युवा मामलों का प्रधान सचिव बनाया गया है। खेमका का नाम साल 2012 में उस समय चर्चा में आया था, जब उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वड्रा की कंपनी और रियल्टी कंपनी डीएलएफ के बीच हुये भूमि सौदे को रद्द कर दिया था. तीन दशक लंबे कार्यकाल के दौरान 45 बार से अधिक बार स्थानांतरित किए गए 1991 बैच के भारतीय प्रशासनिक अधिकारी अशोक खेमका ने तबादले का हालिया आदेश जारी होने के बाद सोशल मीडिया ट्विटर पर पोस्ट लिखा।