सुकमा में प्रेशर बम फटा: जवान शहीद

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में प्रेशर बम में विस्फोट होने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का जवान शहीद हो गया है।सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगल में प्रेशर बम की चपेट में आने से सीआरपीएफ की 150वीं बटालियन का प्रधान आरक्षक के वेंकन्ना शहीद हो गया है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चिंतागुफा थाना से सीआरपीएफ के 150वी वाहिनी के दल को एरिया डोमिनेशन के लिए चिंतागुफा से तिमेलवाड़ा गांव की ओर रवाना किया गया था।दल जब चिंतागुफा थाना से लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर चिंतागुफा-तिमेलवाड़ा से लगे जंगल में था, तब जवान ने पैर प्रेशर बम के ऊपर पैर रख दिया। इससे बम में विस्फोट हो गया और जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रेशर बम की चपेट में आने से प्रधान आरक्षक के.वेंकन्ना के दोनो पैरों में गंभीर चोट आई थी।उन्होंने बताया कि घटना के बाद घायल जवान को जंगल से बाहर निकाला गया और उसे उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया। घायल जवान को जब यहां के एमएमआई अस्पताल ले जाया जा रहा था तब रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है तथा घटना के लिए जिम्मेदार नक्सलियों की खोज की जा रही है।