यूपी में कानून व्यवस्था नियंत्रण से बाहर: भाजपा

bjp-logo
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में बढ़ती बलात्कार व हत्या की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की है। प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि गाजियाबाद के विजयनगर सेक्टर 4 पुलिस-सिपाहियों द्वारा पुलिस चौकी में बंद अपने पति को छुड़ाने गई महिला के साथ बलात्कार तथा पति को छोडऩे की एवज में 15000/- लेना व पुन: 10 हजार के मांग की घटना को बेहद गम्भीर बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार कानून के रखवालों द्वारा की जा रही कदाचार की घटना को रोकने में पूरी तरह फेल है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बाराबंकी थाने के कोठी गांव थाने की घटना में दोषी पुलिस अधिकारियों के अपराध पर लीपापोती का परिणाम है कि इस तरह की लगातार घटनाएं हो रही है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार के घटते इकबाल का खामियाजा प्रदेश की जनता भोग रही है। उन्होंने कहा कि मथुरा की परखम पुलिस चैकी में गैंगरेप के बाद किशोरी की हत्या हमीरपुर में एक जाति विशेष के अपराधी द्वारा लगातार किशोरी के साथ छेड़छाड़ की घटना में पुलिस के मूकदर्शक के कारण किशोरी आत्महत्या करने पर मजबूर हुई, अलीगढ़ कोतवाली क्षेत्र में एक दलित विधवा के साथ गैंगरेप व उसके साथ वहसीपन व कपड़े तक उठा ले जाना, सम्भल के गुन्नौर क्षेत्र में दलित किशोरी के साथ बलात्कार में नामजद लोगों ने बयान बदलने पर मुकरने पर उसी के घर में मिट्टी का तेल डाल कर जला देने की घटना सामने आई है। वही लखनऊ में एक एल.एल.वी. छात्र द्वारा दो सगी बहनों को पांच वर्ष से यौन शोषण और धमकी की घटनाएं सामने आयी है जो प्रदेश में कानून व्यवस्था पर नियन्त्रण में अक्षमता का प्रमाण है।