अमित शाह का कर्नाटक दौरा कल: करेंगे मंथन

नयी दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह रविवार को कर्नाटक के दौरे पर होंगे। राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है।पार्टी ने एक बयान में बताया कि अपने कर्नाटक प्रवास के दौरान शाह पहले सभी भाजपा सांसदों और विधायकों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद उनका सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों के साथ विचार-विमर्श करने का कार्यक्रम है।वह राज्य के कोर समूह के नेताओं, जिला अध्यक्षों और प्रभारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे।भाजपा कर्नाटक की सत्ता में वापसी के मकसद से पुरजोर कोशिश कर रही है। कांग्रेस के पास कर्नाटक के रूप में एकमात्र बड़ा राज्य बचा है। राज्य में अगले साल मई में चुनाव हो सकता है।भाजपा ने इस बार बीएस येदियुरप्पा को अपना चेहरा घोषित किया है। दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से प्रचार अभियान की कमान मुख्यमंत्री सिद्धरमैया संभाल रहे हैं।