यूपी कांग्रेस: नाम जुड़वाने के लिए जुगाड़

लखनऊ। यूपी कांग्रेस ने 30 सदस्यों वाली प्रदेश कमेटी घोषित कर दी। नई कमेटी में प्रदेश के पूर्व मंत्री श्यामसूरत उपाध्याय और मुकुंद तिवारी का नाम नहीं है। युवा कांग्रेस नेता बाबा तिवारी और मंजू संत को नई कमेटी में जगह मिली है। मीडिया में लिस्ट जारी होने के कुछ देर पहले कमेटी से पूर्व मंत्री श्यामसूरत और देवी पांडेय का नाम हटाया गया। पार्टी सूत्रों के अनुसार, प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के निर्देश पर इन दोनों के स्थान पर बाबा तिवारी और मंजू संत को कमेटी का सदस्य बनाया गया। सूची जारी होने के बाद से पार्टी में घमासान मचा हुआ है और नेता अपना नाम जुड़वाने के लिए जुगाड़ लगाने में लगे हैं।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता किशोर वाष्र्णेय ने बताया कि नई कमेटी में कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य अनिल शास्त्री, पूर्व महापौर चौधरी जितेंद्रनाथ सिंह, पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, पूर्व आईएएस अधिकारी जेएन मिश्र और फूलपुर उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार रहे मनीष मिश्र को नई कमेटी में जगह दी गई है। किशोर वाष्र्णेय लगातार पांचवीं बार सदस्य बने हैं। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के छोटे भाई शेखर बहुगुणा भी कमेटी में बरकरार हैं। पार्टी प्रवक्ता ने वरिष्ठ नेताओं के नाम सूची से हटाने और नए नाम जोडऩे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। ग्रामीण : अनिल शास्त्री-मांडा, रेखा देवी कोरांव, रमेश पांडेय-मेजा, संतोष मिश्र-करछना, सुरेश वर्मा-उरवा, शेखर बहुगुणा-जसरा, दल बहादुर सिंह-शंकरगढ़, हरदेव सिंह-कौंधियारा, अनीता कुशवाहा-चाका, ओमप्रकाश तिवारी-हंडिया, बाबा तिवारी-सैदाबाद, मंजू संत-प्रतापपुर, संजय तिवारी-धनुपुर, जेएन मिश्र-बहादुरपुर, मनीष मिश्र-बहरिया, हलीम अंसारी-फूलपुर, राजेश राकेश-सोरांव, क्रांति शुक्ल-कौडि़हार, आशीष पांडेय-होलागढ़, गुल्लू गांधी-मऊआइमा, विनय दुबे-बरांव।
शहरी : अनुग्रह नारायण सिंह-तेलियरगंज, किशोर वाष्र्णेय-अल्लापुर, चौधरी जितेंद्रनाथ सिंह-मालवीयनगर, फुजैल हाशमी-सुलेमसराय, तस्लीमुद्दीन-शाहगंज, प्रो. एसबी लाल-सदर बाजार, दिनेश गुप्ता-सिविल लाइंस, मुमताज अंसारी-नैनी, हरिकेश त्रिपाठी-फाफामऊ। फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद जिला व शहर कांग्रेस में व्यापक बदलाव की बात कही जा रही है। बदलाव के तहत जिला व शहर कांग्रेस की कमान अलग-अलग हाथों में होगी। निकाय चुनाव से पहले शहर कांग्रेस अध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष शहर इकाई के कार्यवाहक मुखिया बनाए गए। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, चुनाव में खराब प्रदर्शन से शीर्ष नेतृत्व नाराज है।