कुंभ स्नान को लेकर बाबाओं में मचा घमासान

इलाहाबाद। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने 14 फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज और श्री कल्कि फाउंडेशन के संस्थापक आचार्य प्रमोद कृष्णम का नाम भी शामिल है। दोनों बाबाओं के किसी संन्यासी परंपरा से न होने के कारण यह फैसला लिया गया है। वहीं सरकार के रवैये से खफा अखाड़ा परिषद ने यह भी फैसला लिया है कि वे कुम्भ 2019 का शाही स्नान भी नहीं करेंगे और न ही कोई सरकारी सुविधा लेंगे।
शुक्रवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक की गई। बैठक के बाद फर्जी बाबाओं की तीसरी सूची जारी की गई। इस सूची में 14 बाबाओं के नाम शामिल हैं। चक्रपाणि महाराज ने दूसरे सूची जारी होने पर अखाड़ा परिषद पर सवाल खड़े किए थे। अब उन्हें तीसरी सूची में फर्जी बाबा करार दिया गया है। वहीं आचार्य प्रमोद कृष्णम कल्कि संभल के पीठाधीश्वर हैं। वह 2014 में कांग्रेस के टिकट पर उत्तर प्रदेश के संभल से चुनाव भी लड़ चुके हैं। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने बैठक के बाद कहा कि वे राज्य सरकार के रवैये से नाराज हैं। अखाड़ा परिषद प्रयाग में स्थायी निर्माण न शुरु किए जाने से नाराज है। उन्होंने यह भी दावा किया कि सरकार से 13 प्रमुख अखाड़े खफा हैं। वे लोग कुम्भ मेले में कोई भी सरकारी सुविधा नहीं लेंगे। कुम्भ मेले में सलाहकार समिति और मार्गदर्शक मंडल में भी शामिल न होने का फैसला संतों ने लिया है।