पीएम पद की ओर अग्रसर इमरान

इस्लामाबाद। लाहौर में जन्मे, ऑक्सफर्ड से पढ़ाई, वल्र्ड कप जीतने वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का कप्तान, 3 शादियां, और भारतीय उपमहाद्वीप में प्लेबॉय की छवि वाले इमरान खान क्या पाक के अगले पीएम बनने जा रहे हैं? 25 जुलाई को पाकिस्तान में हुए मतदान के बाद वोटों की गिनती जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की स्थिति मजबूत होती जा रही है। पाकिस्तान के उदारवादी धड़े के बीच तालिबान खान के नाम से चर्चित इमरान का पीएम बनना भारत के लिहाज से कैसा रहेगा? क्या भारत को नुकसान होने जा रहा है? क्या भारत के लिए चिंता की बात है? ऐसे सवाल अब तेजी से सामने उठ रहे हैं। इमरान खान और तालिबान खान का क्या कनेक्शन है, इसपर बाद में आएंगे। इस बीच पाकिस्तानी मीडिया के एक धड़े ने तो आरोप भी लगाना शुरू कर दिया है कि इमरान की मजबूती देख भारत में उनके खिलाफ कैंपेन शुरू कर दिया गया है। अब इसमें कोई शक नहीं रह गया है कि इमरान खान ने नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पीएमएल नवाज को पीछे छोड़ दिया है। अगर आप चुनावी रैलियों में इमरान के भाषणों की पड़ताल करें तो आपको इस बात के संकेत दिख सकते हैं कि भारत के प्रति उनका क्या रुख होने जा रहा है।