प्रियंका का मिशन यूपी: बन रहा है रोड मैप

लखनऊ। कांग्रेस ने यूपी से भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए अगले दो वर्ष के संघर्ष का रोडमैप तैयार है। कांग्रेस पदाधिकारियों के संयुक्त प्रशिक्षण सत्र में यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने इसी रोडमैप के आधार पर सीएए और एनआरसी के साथ स्थानीय मुद्दों को लेकर अभी से संघर्ष शुरू करने को कहा। पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं से कहा कि इन मुद्दों को लेकर सडक़ों पर भी उतरें। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ताकीद की कि ट्रेनिंग में बताई गई बातों ध्यान में रखकर आगे बढ़ें। यूपी को फतह करना ही है। प्रियंका आपके साथ हैं।
दो दिन के दौर पर बुधवार को यहां पहुंची कांग्रेस की दोनों शीर्ष नेताओं ने भुएमऊ गेस्टहाउस में जिला-शहर अध्यक्षों के चल रहे प्रशिक्षण के संयुक्त सत्र में भाग लिया। प्रियंका ने कहा कि आज भाजपा हर मुद्दे पर खुलेआम झूठ बोल रही है। उसके झूठ को बेनकाब करने के लिए पूरी तरह से कमर कस लें। भाजपा ने घोषणा पत्र में युवाओं को रोजगार देने की बात कही लेकिन दिया नहीं। किसानों से भी छल किया। जनता के बीच जाकर उन्हें बताएं कि भाजपा वायदों को पूरा करने के बजाय भ्रम फैलाने वाले मुद्दे उठाकर उन्हें गुमराह कर रही है। किसानों को धान का मूल्य दो हजार रुपये और गन्ने का मूल्य चार हजार रुपये कुंतल देने की मांग को लेकर जिलों में प्रभावी आंदोलन यहां से जाने के बाद ही शुरू कर दें। याद रखें- आंदोलन निर्णायक होना चाहिए, दिखाऊ नहीं। उन्होंने कहा कि स्थानीय समस्याओं के निराकरण के लिए अगर आंदोलन करना पड़े तो बेझिझक करें। जनता के हितों के मुद्दों से कोई समझौता पार्टी पहले नहीं करती थी और न अब करेगी।